बलिया, जनवरी 24 -- बलिया। जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय बस्तौरा- रसड़ा में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कालिका मौर्य ने बताया कि नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि विद्यालय में कक्षा छह, सात, आठ, नौ व ग्यारह में प्रवेश लिया जाना है। प्रवेश परीक्षा 15 मार्च को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक विद्यालय में ही होगा। बताया कि कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा-10 में प्राप्त प्राप्ताकों की मेरिट पर होगा। बाकी की प्रवेश परीक्षा के परिणामों पर प्रवेश लिया जायेगा। बताया कि समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए विद्यालय में आवासीय सुविधा के साथ ही पाठ्य-पुस्तक, स्टेशनरी, यूनिफार्म, भोजन एवं नाश्ता आदि निःशुल्क दिया जाता है। संस्था में 60 फीसदी अनुसूचित जा...