बागपत, दिसम्बर 7 -- अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हर्ष व उत्साह के साथ वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से की। अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा, सरस्वती महाराज राजगुरु मठ शिवाला घाट काशी विश्वनाथ, महामंडलेश्वर राजेंद्रानंद, एसपी बागपत सूरज कुमार राय, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व संस्थापक तेजपाल प्रधान ने अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। वहीं अभिनेता लोकेश तिलकधारी व प्रसिद्ध हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार की विशेष उपस्थिति रही। दोनों के आगमन से छात्रों व अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा। रेणुका पंवार द्वारा प्रस्तुत उनके लोकप्रिय गीतों ने...