श्रावस्ती, मार्च 1 -- श्रावस्ती। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा अमरनाथ यति ने बताया कि श्रावस्ती में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्ववर्ती नाम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) में प्रवेश कराया जाएगा। इसके लिए विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्र छात्राओं को पठन-पाठन, स्टेशनरी, ड्रेस, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के 85 प्रतिशत व नगरीय क्षेत्र के 15 प्रतिशत छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। इसमें 60 प्रतिशत अनुसूचित व जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रवेश की व्यवस्था है। प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च तक आवेदन होंगे। 27 मार्च को सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन होगा व 31 मार्च तक प्रवे...