बुलंदशहर, जून 8 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा छह से नौ और 11वीं में प्रवेश के लिए 25 जून तक आवेदन होंगे। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के लिए विभाग की बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि विद्यालय में कुल 155 सीटों पर प्रवेश होंगे। इनमें कक्षा छह में 28, सात में 32, आठ में 23, नौ में 21 और कक्षा 11 में 51 सीटों पर प्रवेश होंगे। कक्षा 11 में 13 सीटें एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...