हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कछौना में कक्षा-6 में शिक्षा सत्र 2026-27 में प्रवेश कक्षावार, वर्गवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। कक्षा-11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश कक्षा 10 के प्राप्तांकों पर आधारित मेरिट से होगा। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 60 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग हेतु 25 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि उक्त सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र/अभिभावक एवं संरक्षक 20 फरवरी 2026 तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 25 फरवरी को किया जायेगा। पात्र छात्रों की प्रवेश परीक्षा 15 मार्च को होगी। सफ...