लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षक पढ़ाई में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का प्रयोग करेंगे। रोचक ढंग से तकनीकी के प्रयोग से विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी 109 सर्वोदय स्कूलों के शिक्षकों को इसके प्रयोग की ट्रेनिंग दी जा रही है। टीसीएस-सीएसआर स्कूल प्रोग्राम टीम की ओर से शुक्रवार को एआई के शैक्षिक उपयोग, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और इंडस्ट्री एप्लीकेशंस पर इसकी जानकारी दी जाएगी। वर्चुअल माध्यम से स्कूलों के शिक्षकों को टीसीएस के विशेषज्ञों ने एआई के बारे में जानकारी दी। उसका किस तरह पढ़ाई में प्रयोग किया जाए और विद्यार्थियों को एआई के उपयोग के बारे में क्या सटीक जानकारी दी जाए, इसके बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एनसीईआरटी द्वारा प्रस्ताव...