गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निडौरी स्थित सर्वोदय बालिका विद्यालय में नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। नशा मुक्ति भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर विद्यालय में बालिकाओं को किसी प्रकार का नशा नहीं करने व नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय में पोस्टर ,निबंध के साथ प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना यादव ने कहा कि नशा एक दीमक की तरह है और धीरे-धीरे इंसान का खोखला कर देता है और फिर इसके बाद परिवार को व समाज को आर्थिक हानि होती है। कार्यक्रम में प्रवक्ता मनोज कुमार ने बालिकाओं को नशे से बचाव के विषय पर जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। विद्यालय की छात्रा...