रायबरेली, जुलाई 5 -- रायबरेली, संवाददाता। छह माह से बन रहे सर्वोदय नगर अंडरपास पर रेलवे ने शेड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। शेड निर्माण न होने से अंडरपास से आवागमन नहीं शुरू किया जा रहा था। सर्वोदय नगर में रेलवे क्रासिंग संख्या 148 पर रेलवे ने ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद अंडरपास का निर्माण किया है। यह बीस दिन में शुरू होगा। अंडरपास की मांग सर्वोदय नगर के साथ ही घसियारी मंडी और शिवाजी नगर में की जा रही थी। रेलवे ने अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था लेकिन अंडरपास में पानी रोकने के इंतजाम नहीं थे। बारिश के शुरू होते ही अंडरपास में पानी भरने लगा। रेलवे द्वारा अंडरपास में भरे पानी को निकालकर उसके दोनों तरफ शेड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अगले बीस दिनों के अंदर अंडरपास को शेड से ढकने का का...