प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। अल्लापुर के सर्वोदय नगर में नाली बंद होने से हनुमंत मंदिर के आसपास पानी भर गया है। मंदिर के चारों ओर शनिवार रात तक पानी भरा होने से लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि मंदिर के चारों और गलियों में भी पानी भरा है। इसकी शिकायत नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा से की गई लेकिन देर रात तक समस्या जस की तस बनी रही। पूर्व पार्षद के अनुसार पहले बारिश के बाद मंदिर के आसपास जलभराव कभी नहीं हुआ। इस समय नाली से पानी निकासी नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...