सहारनपुर, मई 14 -- देवबंद सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में बुधवार को भारतेंदु नाटक अकादमी लखनऊ के सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में सात दिवसीय वाचिक अभिनय प्रशिक्षणशाला का शुभारंभ हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को अभिनय के गुण सिखाए गए। कार्यशाला का शुभारंभ संरक्षक हरि सिंह सैनी और प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यशाला में प्रशिक्षिका सुनिता चौधरी ने बच्चों को विभिन्न टोलियों में विभाजित कर अभिनय के गुर सिखाए। साथ ही वाचिक अभिनय कर जीवन में उसके महत्व को समझाया। इस दौरान अनीता सैनी, शिवकुमार सैनी, निवेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, ध्रुव, वंदना सुनिता चौधरी और राजी शर्मा, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...