कोडरमा, नवम्बर 17 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय में आयोजित आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। पारदर्शी प्रक्रिया के ज़रिए योग्य बच्चों का चयन सुनिश्चित किया जाता है, ताकि उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण, अनुशासन और मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। परीक्षा के दौरान केंद्र पर सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की गई थी। पूरी प्रक्रिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की देखरेख में संपन्न हुई। केंद्राधीक्षक एवं सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने ...