बागपत, मई 12 -- बागपत। अमीनगर सराय के सर्वोदय किड्स स्कूल में मातृत्व को सम्मान व उनके प्रति प्रेम प्रकट करने के उद्देश्य से मदर्स डे का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने माताओं के लिए गीत, नृत्य, कविता व ग्रिटिंग कार्ड की प्रस्तुतियाँ दी, जिसने सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। प्रबंधक प्रमोद पांवर ने बताया कि माँ सिर्फ एक एक रिश्ता नही, बल्कि हमारी पहचान, प्रेरणा व संबल का स्त्रोत है। उनके बिना समाज की कल्पना भी अधूरी है। माताओं के योगदान की सराहना की। उन्हें धन्यवाद दिया। मदर्स स्पेशल गेम्स और मॉम एंड मी एक्टिविटीज' का आयोजन भी किया गया, जिसमे माताओं ने अपने बच्चों के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी विजेता माताओं को प्रधानाचार्य रीना त्यागी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के...