हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। सर्वोदय आईटीआई में मंगलवार को टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पंतनगर का कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी के विभिन्न आईटीआई के मेधावी छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए। संस्थान के प्रधानाचार्य गोविंद कुमार आर्या ने बताया कि यह आयोजन छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने में मददगार साबित होगा। इस दौरान देवेन्द्र बुढलाकोटी, राकेश पाण्डेय, अमन जोशी, भीम सिंह, आयुष कुमार और अलका सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...