फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 के बाहर स्टाफ पार्किंग से अस्पताल कर्मी की बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव भालपुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान निवासी भागीरथ गुर्जर ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-8 स्थित एक मकान में किरायेदार हैं। वह सर्वोदय अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ में नौकरी करता है। आठ मार्च को वह अपनी बाइक से अस्पताल गया और उसने अपनी बाइक स्टॉफ पार्किंग में खड़ी कर दी, किन्तु उसी रात उसे इमरजेंसी के चलते गांव जाना पड़ गया। जब वह एक-दो दिन में वापस आया तो वहां पर उसकी बाइक नजर नहीं आई। जिसने उसे तलाश किया, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...