कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। सर्वोत्तम वाहिनी चयन के तहत बुधवार को डीआईजी पीएसी अनुभाग कानपुर अतुल शर्मा ने 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण किया। गार्ड द्वारा सलामी देने के बाद डीआईजी ने परेड, बलवा ड्रिल, एम्बुलेंस ड्रिल, शस्त्राभ्यास व बैंड प्रदर्शन देखा। फिर क्वार्टर गार्ड, पुलिस मॉडर्न स्कूल, प्रशासनिक भवन व फैमिली लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने वाहिनी की साफ-सफाई, हरियाली और विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान सेनानायक आईपीएस बीबी चौरसिया, सहायक सेनानायक तनु उपाध्याय, डिप्टी एसपी सुधाकर मिश्र व अजय कुमार त्रिपाठी, निरीक्षक गोपनीय इंद्र कुमार, आरटीसी प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...