कानपुर, नवम्बर 13 -- फोटो चकेरी। पीएसी बल की सर्वोत्तम वाहिनी के चयन के चलते डीआईजी पीएसी ने श्याम नगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जवानों की कंपनी ड्रिल, बलवा ड्रिल, शस्त्राभ्यास, ब्रास बैंड टर्नआउट को देखा। इस दौरान डीआईजी पीएसी अतुल शर्मा के साथ साथ टीम के सदस्य 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस बीबी चौरसिया, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर के सहायक सेनानायक अजय कुमार त्रिपाठी, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी के सूबेदार मेजर धर्मराज भदौरिया भी मौजूद थे। सबसे पहले डीआईजी का स्वागत कर सेरेमोनियल गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद डीआईजी अतुल शर्मा ने परेड ग्राउंड पर परेड का निरीक्षण, परेड में उपस्थित जवानों का टर्न आउट, बलवा ड्रिल, एम्बुस ड्रिल, कंपनी ड्रिल, स्पेशल प्लाटून स्क्वायड ड्रिल, शस्त्राभ्यास, ब्रास बैंड का...