प्रयागराज, जून 28 -- दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिला पंचायत सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। मंत्री नंदी ने रवि पटेल (डिप्टी फाइनेंस कैंट्रोलर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे), डीएम सक्सेना (डिप्टी फाइनेंस मैनेजर प्रिज्म जानसन सीमेंट लिमिटेड), वंश गुलाटी (डॉयरेक्टर यूनाइटेड आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड), अमित अग्रवाल (डायरेक्टर जीपी मोटर्स), वीरेंद्र प्रकाश (मैनेजर जेके सीमेंट लिमिटेड) और चीफ ऑफ सिविल डिफेंस एके गुप्ता, रमेश केसरवानी, अनिमेष अग्रवाल समेत 10 व्यापारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कोई भी देश अथवा समाज दीर्घकालीन तभी हो सकता है, जब वह अ...