अयोध्या, मई 25 -- अयोध्या। कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की वीरता और बलिदान को सेना ने श्रद्धांजलि दी है। साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शनिवार को डोगरा रेजीमेंटल सेंटर की ओर से जारी विग्यप्ति में कहा गया है कि अपनी टीम के जवान के जीवन की रक्षा में लेफ्टिनेंट तिवारी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनके इस वीरता और सर्वोच्च बलिदान पर भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। भारतीय सेना और सूर्या कमान उस बहादुर अधिकारी की ओर से दिखाए गए साहस और सौहार्द का सम्मान करती है। शहादत देकर लेफ्टिनेंट शशांक ने चेटवुड के आदर्श वाक्य अपने देश की सुरक्षा,सम्मान और कल्याण हमेशा और हर समय सबसे पहले आते हैं। आपके द्वारा कमान किए गए लोगों का सम्मान,कल्याण...