पौड़ी, फरवरी 16 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च परीक्षाफल देने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी व प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने हाईस्कूल के सात व इंटरमीडिएट के आठ उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बताया कि जिले में सर्वोच्च परीक्षाफल देने वाले विद्यालयों में द्वारीखाल ब्लाक के राकांउमावि बसिंग्याना, जयहरीखाल के राउमावि भैडगांव, कोट के राइंका क कंडीवट व कुलासू, नैनीडांडा के इंका अदालीखाल, राइंका कोचियार, वीरोंखाल के एचएसएसएसएसएन बैजरों व इंटरमीटिएट में राइंका अधरियाखाल, जइंका अंदरोली, जइंका किनगोडीखाल,...