पटना, जनवरी 31 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान की निंदा की है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी ने देश के सर्वोच्च पद पर आसीन आदिवासी महिला का अपमान किया है। इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राष्ट्रपति को लेकर दिए गए अपने अमर्यादित बयान पर सोनिया गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी होगी। दरअसल कांग्रेस के लोगों को एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद पर देखना अच्छा नहीं लग रहा है। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में बुलंदियों के साथ अपनी बातें रखी। उनका अभिभाषण विकसित भारत की तस्वीर पेश करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...