लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के सचिव राजेश कुमार और जिले के तीन मध्यस्थ प्रवीण कुमार भारती, कुमार चंद्रशेखर और युगल किशोर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मध्यस्थता को लेकर विशेष प्रशस्ति पत्र दिया गया है। गुरुवार को डालसा सचिव और तीनों मध्यस्थों को सर्वोच्च न्यायायल के वरिष्ठ न्यायाधीश सह अध्यक्ष भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति चीफ जस्टिस बीआर गवाई के द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाण पत्र को पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र डालसा सचिव और तीनों मध्यस्थों द्वारा मध्यस्थता को लेकर विशेष कार्य करने में लिए प्रदान गया है। साथ ही जिले के दो अधिवक्ता बुधनाथ साहू और अधिवक्ता पवन कुमार को भी पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा के द्वारा सेक्रेटर...