ललितपुर, जनवरी 28 -- ललितपुर। तालबेहट ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव संबंधी मामले की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय की दो सदस्यीय खंडपीठ ने निरस्त 06 मतों से छेड़छाड़ की फोरेंसिक जांच के लिए उनको प्रयोगशाला भेजकर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद दोनों पक्ष प्रयोगशाला की रिपोर्ट पर टकटकी लगाए हैं। वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव में तालबेहट ब्लाक प्रमुख पद पर विजय सिंह उर्फ गोलू राजा और राजदीप सिंह आमने सामने थे। मतदान के दौरान 83 वोट पड़े थे। जिनकी गिनती में विजय सिंह गोलू राजा को 39 और राजदीप सिंह के खाते में 38 वोट आए थे। वहीं 06 मत अवैध घोषित हुए थे। इस तरह 01 मत से चुनाव में पराजित राजदीप सिंह ने अवैध घोषित छह मतों को पुन: गिने जाने के लिए जिला न्यायालय में अपील की थी। बाद में हाईकोर्ट के आदेश उपरांत तत्कालीन जनपद न्यायाधीश ने अमान्य...