दुमका, फरवरी 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता रविवार को अपनी सहधर्मिणी के साथ बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना के लिए फौजदारी दरबार पहुंचे। इस अवसर पर बासुकीनाथ में जस्टिस संदीप मेहता और उनकी सहधर्मिणी सुमन मेहता के तीर्थ पुरोहित पंडित कुंदन पत्रलेख व सहयोगियों ने स्वस्तिवाचन पूर्वक संकल्प कराकर बाबा बासुकीनाथ की विधि विधान से षोडशोपचार पूजा कराई। बाबा बासुकीनाथ के प्रधान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जस्टिस और उनकी सहधर्मिणी को पुरोहितों ने माता पार्वती,माता काली व राजराजेश्वरी पीतांबरा भगवती मां बगलामुखी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कराया। इस मौके पर बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, सदस्य कुंदन झा आदि ने जस्टिस संदीप मेहता को मोमेंटो और बाबा बासुकीनाथ का चित्र भेंट किया...