सासाराम, अप्रैल 22 -- सासाराम, निज संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर हाईकोर्ट पटना की लीगल सर्विस कमेटी की ओर से पांच अधिवक्ताओं की पैनल ने सासाराम मंडल कारा व उप कारा बिक्रमगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम में शामिल अधिवक्ताओं के साथ सीजेएम सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने एक-एक वार्ड में जाकर बंदियों से पूछताछ की। कहा कि जिन बंदियों को सर्वोच्च अदालत में अपील फाइल कराना चाहते हैं, वे बताएंगे। साथ ही बंदियों की समस्याओं की भी जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...