हापुड़, मई 29 -- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के पौत्र आस्तिक पंवार पुत्र पूर्व वायु सैनिक कपिल देव पंवार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण करने पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले.कर्नल विवेक सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में आस्तिक पंवार को प्रतीक चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। आस्तिक पंवार देहरादून के केन्द्रीय विद्यालय के छात्र रहे। उनके द्वारा प्राप्त अंक जनपद के पूर्व सैनिकों के बच्चों में सवा॔धिक अंक हैं। आस्तिक पंवार के पिता कपिल देव पंवार भारतीय वायु सेना में सेवारत रहे। वर्तमान में दिल्ली पुलिस में सब इंसपेक्टर के पद पर सेवारत हैं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले.कर्नल विवेक सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह, जिलाध्यक्ष पूव॔ सैनिक संघ ओ.कैप...