देवरिया, अप्रैल 11 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मिनर्वा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय अंक पाने वाले छात्र व छात्राओं को मेडल व शील्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी देवानन्द इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक शिव कुमार सिंह व वरिष्ठ पत्रकार एन डी देहाती और वीरेन्द्र पाण्डेय के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर कक्षा एलकेजी में फहीम, अनन्या, अरहान हबीब, यूकेजी में मुस्कान, संध्या, सलमान, कक्षा फर्स्ट में सूर्यान्श, स्वेता, अभिराज, कक्षा द्वितीय में अंशिका, आयुषी, आकाश, कक्षा तृतीय में राज, शिवानी, मयंक, कक्षा चतुर्थ में साबिया, अमीत, आदित्य और कक्षा पंचम में सृष्टि, प्रिंस व सत्यम को क्रमशः प्रथम द्वितीय ...