टिहरी, मई 6 -- वर्ष 2025-26 की प्रथम अकादमिक बैठक प्राचार्य हेमलता भट्ट की अध्यक्षता में डायट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान इस वर्ष के परिषदीय परीक्षाफल पर चर्चा की गई। प्राचार्य ने बताया कि सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को मई के तृतीय सप्ताह में संस्थान में सम्मानित करने को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान तत्पश्चात संस्थान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यक्रमों में अध्यापकों को प्रतिभाग करवाने के लिए सूची तैयार करने के लिए कहा गया। जिससे सभी प्रशिक्षण कार्यशालाओं को यथा समय सम्पादित किया जा सके। एससीईआरटी द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सभी खण्ड शिक्षा अधिकार...