बगहा, जून 17 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिले में हो रहा है तालिमी मरकज और शिक्षा सेवक के बहाली पर फिलहाल रोक लग गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के बीईओ की सर्वे सूची में भारी गड़बड़ी की शिकायत माननीय जन प्रतिनिधि और आम जनता द्वारा भी की गई है। इसको लेकर सुधार तक शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज की बहाली प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 78 शिक्षा सेवक और 40 तालीमी मरकज के रिक्त पदों पर बहाली प्रक्रिया जारी है। इसी बीच प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से तैयार सर्वे सूची में भारी गड़बड़ी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। अभी से आगामी 23 जून को शाम पांच बजे तक जिला सूचना विज्ञान अर्थात एनआईसी पोर्टल पर अपलोड हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...