लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पंचायती राज मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को विधानसभा में मांग रखी कि राजभर जाति को एससी जातियों की सूची में शामिल करने संबंधी सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाए। इसके लिए 17 जिलों में पहले ही सर्वे का काम हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि लेखपालों के कारण तहसीलों में कुछ जातियों के जाति प्रमाणपत्र नहीं बांट रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर यह बातें कहीं। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष को आस्था पर चोट नहीं करनी चाहिए। विपक्षी दलों ने आस्था पर प्रहार किया और इन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। इसी कारण निषाद समाज भी विपक्षी दलों से दूर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...