हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 33 गाम सिरसी 2 अंर्तगत शंकरपुर ग्रामीणों ने कटकमदाग अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सर्वे रास्ता को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम सिरसी 2 स्थित शंकरपुर में अवधूत आश्रम के पश्चिम दिशा की ओर शंकरपुर चौक से होते हुए कोनार नदी तक नक्शा में सर्वे रास्ता है। जिसे अवधूत आश्रम के कर्मचारी और अन्य लोग सर्वे रास्ता का अतिक्रमण कर घर बनाने का प्रयास कर रहे है। जिससे रास्ता के अगल बगल के जमीन रैयतों को आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिसके कारण ग्रामीण जनता एवं रैयतों का आने जाने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त सर्वे रास्ता पर किये गये ब जबरन अवैध निर्माण तथा वर्तमान में किये जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल...