फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- फतेहपुर, संवाददाता। पौधरोपण अभियान के तहत दोआबा में रोपित 51 लाख से अधिक पौधे जिंदा है या मर गए। इसकी हकीकत जानने के लिए टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। हालांकि अब तक टीम के आने की तिथि निश्चित नहीं हो सकी है। एक पौधा में खर्च होते 65 रुपये पौध रोपण अभियान से पूर्व इसकी तैयारियां किए जाने में प्रति पौधा करीब 65 रुपये का खर्च आता है। बताते हें कि नर्सरी में पौधा तैयार करने में करीब 4:50 रुपये का खर्च आता है जिसके बाद गड्ढा खुदाई करने में 20 रुपये, गड्ढा भरान में पांच रुपये, पौधरोपण में 15 रुपये सहित कुल 65 रुपये का खर्च आता है। जिसके चलते गत माह 51,29,295 पौधों के रोपण में करीब 33.34 करोड़ रुपये का खर्च आया है। पिंडी से नहीं हटाई जाती है पन्नी वन विभाग की नर्सरियों में तैयार की जाने वाली पौधों में पॉलीथीन लगाई जाती है। ल...