बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। डीपीआरओ घनश्याम सागर ऐसे पंचायत सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने अभी तक ई-क्राप सर्वे का काम शुरू नहीं किया है। इस मामले में कई बार खंड विकास अधिकारियों ने रिपोर्ट भेजी है। ईक्राप सर्वे का काम प्रगति नहीं होने पर लगातार खंड विकास अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया है। डीपीआरओ ने कहा कि जल्द से जल्द ई-क्राप सर्वे का काम पूरा कर सूचना मुख्यालय को दी जाए। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...