गुड़गांव, अक्टूबर 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी के 22 चौक-चौराहे सुरक्षित नहीं है। इनमें इंजीनियरिंग के साथ-साथ कई तरह की कई खामियां मिली। ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर के विशेषज्ञों के द्वारा किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ।विशेषज्ञ के द्वारा इन सभी चौक-चौराहों को सुरक्षित बनाया जाएगा। सर्वे के दौरान शहर के 22 चौराहों पर सही तरीके से रेड लाइट के पोल सही तरीके से नहीं लगे हुए,पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करने के लिए सही रास्ता नहीं होना ,चौराहों पर कई साइनेज बोर्ड नहीं है। इसके अलावा चौराहों पर कई जगह ब्लैक कट होने के कारण हादसा होने का हमेशा डर रहता है। वहीं जेब्रा कॉसिंग भी सही जगह से नहीं बनी हुई। जीओमेट्रिक और इंजीनियरिंग की खामी भी है। राजीव चौक और शंकर चौक पर काम शुरू हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की सीएसआर पहल के तहत आई...