मधेपुरा, जून 16 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि नगर के एक व्यवसायी के चार ठिकारों पर आयकर विभाग की सर्वे की कार्रवाई तीसरे दिन रविवार की देर शाम करीब- करीब पूरी हो गयी। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने सर्वे के दौरान वित्तीय अनयमितता मिलने के संकेत दिए हैं। हालांकि सर्वे के विषय में अयकार विभाग अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से इंकार किया। मालूम हो कि व्यवसायी अविनाश कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह के आवास सहित चार ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को सर्वे की कार्रवाई शुरू की गयी थी। व्यवसायी के स्थानीय चार ठिकानों पर एक साथ शुरू हुए सर्च ऑपरेशन पहले बस स्टैंड स्थित व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स उसके बाद शनिवार देर शाम नया बाजार स्थित मक्का गोदाम में पूर्ण हुई। वहीं रविवार को आवास पर जांच पूरी हो गई जबकि स्टेशन रोड स्थित महावीर ऑटो में आयक...