बांका, फरवरी 21 -- चान्दन। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत लेने की शिकायतें सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पाण्डेय के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया।टीम में डायरेक्टर श्रीनिवास, प्रभारी बीडीओ प्रशांत कुमार दास, आवास पर्यवेक्षक शन्नी शेखर और संबंधित आवास सहायक शामिल रहे। टीम ने दक्षिणी वारने पंचायत के कई गांवों का दौरा किया और लाभार्थियों से मुलाकात कर शिकायतों की पुष्टि की। प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पाण्डेय ने लाभार्थियों के घर जाकर उनसे सीधे बातचीत की और रिश्वत मांगे जाने की जानकारी प्राप्त की।प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जिलाध...