देहरादून, दिसम्बर 12 -- देहरादून। बस्ती बचाओ आंदोलन की ओर से शुक्रवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से उन्होंने बिन्दाल रिस्पना एलिवेटेड रोड परियोजना छूटे हुए घरों को सर्वे सूची में जोड़ने की मांग की है। संयोजक अनंत आकाश ने कहा कि दस्तावेज जमा करने की समयावधि पंद्रह से बढ़ाकर कम से कम एक माह की जानी चाहिए। अन्य मांगों को भी पूरा करने की मांग की। इस दौरान सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, सचिव अभिषेक भंडारी, विप्लव अनन्त, सोनू कुमार, नितिन, टिका प्रसाद, शान्ति प्रसाद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...