मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से देश में पर्यटन एवं यात्रा क्षेत्र की स्थिति एवं इससे जुड़े आगामी योजनाओं के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वे का काम हो रहा है। इसके आलोक में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के कलमबाग चौक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में सहायक निदेशक राजकुमार मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय क्षेत्रीय समीक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समीक्षा शिविर में घरेलू पर्यटन व्यय सर्वे (डीटीईएस) और राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वे (एनएचटीएस) के किये गए कार्यों की समीक्षा की गईं। इसमें आने वाली कठिनायों पर सहायक निदेशक के साथ विमर्श किया गया। साथ ही इसका समाधान भी शिविर में ही किया गया। समीक्षा शिविर में उप क्षेत्रीय...