पलामू, अक्टूबर 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त ने निर्देशन में सोमवार को उप-विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने समाज कल्याण विभाग संचालित योजनाओं की समीक्षा में पाया कि सर्वे पोषण ट्रैकर के अनुसार पलामू का रैंक-15 है। पलामू समाहरणालय में बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि सभी सूचकांकों के अनुसार अनुपात औसत 68.19 है। जिले में बाल विकास परियोजना हुसैनाबाद, हैदरनगर, तरहसी एवं विश्रामपुर का औसत अनुपालन जिला में सबसे कम है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने चारों परियोजनाओं के महिला पर्यवेक्षिकाओं के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निदेश दिया है। बैठक में उपस्थित जिला समाज कल्याणपदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका से विषयों की जानकारी लेते हुए उपविकास आयुक्त ने 7 सितंबर से 16 अक्तूबर तक संचालित पोषण पखवाड़ा का लाभ उठाने औ...