गाजीपुर, जून 18 -- गाजीपुर, कार्यालय संवादताता। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंधऊ और शहबाजकुली में बनाई गई हवाई पट्टी की जमीन पर किए गए कब्जे को चिन्हित करने के बाद पत्थर लगाने का काम मंगलवार से शुरू हो गया। मंगलवार को अंधऊ में पोल गाड़ने का काम किया गया। इस दौरान रक्षा संपदा प्रयागराज की टीम मौजूद रही। बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंधऊ और शहबाजकुली में सेना ने हवाई पट्टी का निर्माण किया था। इस हवाई पट्टी पर छोटे प्लेन लैंड करते थे। आजादी के बाद इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल नहीं होने के कारण धीरे-धीरे आसपास के गांव के लोग उस पर कब्जा करते चले गए। अब रक्षा संपदा की टीम ने सेना की जमीन को चिन्हित कर खाली कराने का निर्णय ले लिया है जिसके तहत कई दिनों से रक्षा संपदा प्रयागराज की टीम गाजीपुर में अतिक्रमण की गई संपत्ति को चिन्हित कर रही...