मुंगेर, अगस्त 25 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर के हरपुर में सर्वे डांड को भरे जाने से मिठईया बांध से छोड़ा गया पानी शाहपुर मौजे के करीब 100 बीघा धान की खेत में जमा हो गया है। लगातार पानी भरे रहने से धान गलकर बर्बाद हो रहा है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते डांड की खुदाई नहीं कराई गई, तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी और उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। किसान दमोदर यादव, अजीत यादव,चंदन यादव,रामप्रवेश यादव,शालीग्राम यादव, निरंजन यादव,मंजूषा देवी,बिरन यादव,प्रकाश यादव,राजेश यादव,सुबोध यादव और भुवनेश्वर यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि उन्होंने महंगे दामों पर बीज खरीदे और खेतों में बोआई की। अधिकांश किसानों ने महाजन से कर्ज लेकर खेती की है। अब फसल डूबने से लाखों रुपये की लागत डूब रही है। किसानों ने बताया कि वे धान की अच्छी पैदाव...