रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- किच्छा, संवाददाता। नक्शा प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन मैपिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अब ग्राउंड सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस दौरान नक्शा प्रोजेक्ट के अंतर्गत मैदानी सर्वे के साथ-साथ रिकॉर्ड ऑफ राइट (आरओआर) का कार्य भी किया जा रहा है। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने सभी भू एवं भवन स्वामियों से अपील की है कि वे सर्वे टीम के समक्ष अपने भू-भवन संबंधी अभिलेख अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 18 फरवरी 2025 को किच्छा में भारत सरकार के शहरी भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम 'नक्शा प्रोजेक्ट' का शुभारंभ किया गया था। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहरी भूमि अभिलेखों के लिए सटीक एवं व्यापक भू-स्थानिक डाटाबेस तैयार करना है। उत्तराखंड में इस प्रोजेक्ट के लिए किच्छा, अल्मोड़ा, टिहरी और भगवानपुर को चुना गया है। नक्शा प्रोजेक्ट के तहत सर्वे ऑफ इंडिय...