सहरसा, सितम्बर 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा हवाई अड्डा का ओएलएस सर्वे बुधवार से शुरू हो गया है। दिल्ली से आयी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तीन सदस्यीय टीम सर्वे करते यह चिन्हित कर रही है कि विमान के टेकऑफ और लैंडिंग में कौन सी चीज रुकावट डालेगी। हवाई विस्तार के तहत कौन से कार्य कहां-कहां किये जाय। ओएलएस सर्वे टीम एक सप्ताह तक सहरसा में रहकर हवाई अड्डे के अंदर और बाहर 15 किमी की दूरी में सर्वे करेगी। सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करते विभाग को सौपेंगी। ओएलएस सर्वे और जमीन अधिग्रहण होने के बाद ही सहरसा से हवाई जहाज उड़ान भरेगा। ओएलएस टीम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दिल्ली के रविन्द्र सिंह, पंकज गुप्ता और पंकज कुमार सिंह हैं। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उड़ान भरने और लैंडिंग में आने वाली ऑब्स्ट्रक्शन को लेकर चयन किया जा रहा है। विमान के ट...