भभुआ, जुलाई 15 -- एक दशक पहले अभियंताओं की टीम ने इस पथ का किया था सर्वेक्षण सर्वे करने के बाद इंजीनियों ने तैयार किया था टू लेन बनाने का प्राक्कलन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। अभियंताओं के दल द्वारा सर्वे करने के बाद भी अधौरा-भगवानपुर मुख्य सड़क को टू लेन बनाने की प्रक्रिया धरातल पर शुरू नहीं हो सकी। सड़क चौड़ी नहीं होने से घाटी या अंधा मोड़ के पास वाहन को पार करने में चालकों को काफी दिक्कत होती है। बताया गया है कि इस सड़क को टू लेन करने के लिए करीब 10 वर्ष पहले सर्वे किया गया था। लेकिन, अब तक इस सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया जा सका। ग्रामीणों ने इसको लेकर स्थानीय सांसद व विधायक से भी गुहार लगाई थी। गुड्डू चौरसिया बताते हैं कि अगर इस सड़क को टू लेन में तब्दील कर दिया जाता, तो यूपी, एमपी और झारखंड का सफर आसान हो जाता। सड़क चौड़ी होने से बड़े वाहनों...