चंदौली, जून 20 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। नगर निकाय अपनी माली हालत सुधारने के लिए नगरीय इलाके में जल्द ही आवासीय और व्यावसायिक भवनों से बकाए की वसूली तेज करेगा। इससे पहले शासन के निर्देश पर नगर पालिका पीडीडीयू नगर सहित चंदौली, चकिया और सैयदराजा में सर्वे के आधार पर वसूली करने की तैयारी है। ताकि करोड़ों रुपये बकाए की वसूली कर निकाय की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। इसमें नगर पालिका और चंदौली नगर पंचायत का सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है। जबकि चकिया में चल रहा है और सैयदाराजा में जल्द की सर्वे शुरू कराने की योजना है। चारों निकायों में कुल मिलाकर लगभग 7.86 करोड़ रुपये का बकाया है। दरअसल नगर निकाय क्षेत्र में तेजी से आवासीय और अनावासीय भवन बन रहे हैं। लेकिन अभी ऐसे बने नए भवनों से निकाय कोई कर नहीं वसूल पा रहा था। ऐसे में अब सर्वे कर नए भवनो...