देहरादून, फरवरी 28 -- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सर्वे ऑफ इंडिया के हाथीबड़कला मुख्यालय स्थित भारतीय सर्वेक्षण एवं मानचित्रण संस्थान और सर्वे चौक स्थित ज्योडीय एवं अनुसंधान शाखा में स्कूल-कालेज के छात्रों के लिए ओपन डे का आयोजन किया गया। ओपन डे सत्र में छात्रों को सर्वे कार्य में प्रयुक्त की जा रही अत्याधुनिक तकनीक, उपकरणों के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम'विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनानारखी गई है। छात्रों ने इन दोनों संस्थाना में सर्वे कार्यों की बारिकियों को देखा। सर्वे चौक स्थित ज्योडिक विंग में छात्रों को ड्रोन सर्वे, दूर संवेदन, भू-भौतिकी, जल संसाधन प्रबंधन, बाढ़ पूर्वानुमान, नमामि गंगा मिशन परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं संग...