रामपुर, अगस्त 26 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने विस्तृत रोडमैप तैयार किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विकास दर को बढ़ाना शामिल है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि इस कार्य हेतु नियोजन विभाग को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत विभिन्न प्रकार के सर्वे जुलाई 2025 से जून 2026 तक कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी प्रकार के सर्वे कराने की जिम्मेदारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सर्वे का कार्य शासन द्वारा चयनित कंपनी के सर्वेयरों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सर्वे में निरीक्षण का कार्य अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के कार्मिकों द्वारा किया ...