लखनऊ, मई 4 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नए लाभार्थी करने के लिए करवाए जा रहे सर्वेक्षण की सत्यता भी विभाग परखेगा। ग्राम्य विकास विभाग ने सर्वे की सत्यता जांचने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों को पहले ही आदेश दे चुके हैं कि सर्वे में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए। सर्वे 15 मई तक होना है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की संख्या जांचने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। पहले 31 मार्च तक सर्वे होना था, लेकिन बाद सर्वेक्षण पूरा न होने की सूरत में इसकी तारीख बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गई थी। इसके बाद तीसरी बार सर्वे की तारीख बढ़ाकर नई तारीख 15 मई तय की गई है। अब विभाग इस सर्वे का सत्यापन करवाने की तैयारी में है। ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ...