फिरोजाबाद, जून 22 -- शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए जा रहे सर्वे के दौरान पात्र लाभार्थियों से आवास दिलाने के नाम पर जमकर अवैध वसूली हो रही है। इसी तरह का एक मामला रविवार को उस समय प्रकाश में आया जब आवास दिलाने के नाम पर अज्ञात लोग महिला से हजारों की नगदी ले गए। बाद में जब महिला ने फोन नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। अवैध वसूली का शिकार हुई महिला रविवार को नगर निगम पहुंची जहां उसने समूचे घटनाक्रम की जानकारी सहायक नगर आयुक्त को दी। अवैध वसूली का यह मामला थाना रसूलपुर के अंतर्गत मौहल्ला शांतिनगर आसफाबाद क्षेत्र का है। कल्पना देवी पत्नी अशोक कुमार ने बताया लगभग एक-डेढ़ महीने पहले उसके पास एक व्यक्ति आय तथा उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपके द्वारा दिया गया आवेदन पत्र के आधार पर...