लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- बजाज चीनी मिल पलिया व गन्ना विकास परिषद ने क्षेत्र में चल रहे सर्वे का उप गन्ना आयुक्त राजेश धर द्विवेदी ने निरीक्षण किया। उप गन्ना आयुक्त ने ग्राम मकनपुर, नौगवां व मझगई में गन्ना किसानों के प्लॉट पर भ्रमण कर गन्ना फसलों में कीट व रोग के आपतन के प्रभाव का गहन निरीक्षण किया। उपस्थित किसानों ने उप गन्ना आयुक्त को अवगत कराया कि इस वर्ष तापमान अधिक होने के कारण गन्ना फसल कीट रोग से प्रभावित नहीं है। उप गन्ना आयुक्त द्वारा किसानों से संवाद करते हुए सुझाव दिया गया कि मानसून की वर्षा प्रारंभ होने पर वातावरण में आर्द्रता बढ़ने पर कीट एवं रोग का प्रकोप होने की संभावना बन जाती है, इसलिए कृषक अपने प्लॉट की देख भाल करते रहे और यदि किसी प्रकार की हानि की संभावना प्रतीत होती है तो उसके बचाव अथवा उपचार के लिए तकनीकी जानकारी के ल...