जहानाबाद, जनवरी 30 -- मेहंदिया ( अरवल )। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को भूमि सर्वे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने भूमि सर्वे का महत्व, सर्वे में आने वाली परेशानियां, अफवाह आदि के बारे में बताया। इन कलाकारों ने कला के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि सर्वे के कार्य सफल हो जाने के बाद भविष्य में होने वाली आपकी सारी कठिनाइयां समाप्त हो जाएगी। आज जमीनी विवाद सबसे ज्यादा है और जब सर्वे का कार्य सही ढंग से हो जाएगा तो विवाद अपने आप समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यह कार्य आपकी भलाई के लिए कर रही है। इसमें किसी तरह का संकोच एवं संशय ना रखा जाए। कलाकारों द्वारा इस अवसर पर एक से बढ़कर एक नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को जा...